Thar News Live

जोधपुर. अखिल भारतीय श्री जैन रतन हितेषी श्रावक संघ के दो दिवसीय कार्यक्रम अधिवेशन हुआ संपन्न

जोधपुर. मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के दो दिवसीय कार्यक्रम शनिवार, रविवार को रातानाड़ा स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित हुए। रविवार को प्रातः 11.45 बजे से संघ एवं संघ की सहयोगी संस्थाओं की संयुक्त वार्षिक साधारण सभा आयोजित हुई। साधारण सभा में संघ की सहयोगी संस्थाओं के अध्यक्ष तथा संयोजकोें ने अपनी संस्थाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संघ महामंत्री धनपत सेठिया ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा हेतु मनमोहन जी कर्णावट का सम्मान किया गया। आमसभा में संघ संरक्षक मण्डल के संयोजक श्री मोफतराज जी मुणोत, राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रकाश जी टाटिया सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से में पधारे पदाधिकारियों, शाखा अध्यक्ष/मंत्रीयों ने शिरकत की।  संघ संरक्षक मण्डल के संयोजक श्री मोफतराज जी मुणोत ने संघ के आगामी कार्यकाल हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु जयपुर के श्री आनन्द जी चौपड़ा का नाम प्रस्तावित किया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। इसी तरह सम्यग्ज्ञान प्रचारक मण्डल के अध्यक्ष पद पर जयपुर के श्री प्रमोद जी महनोत का मनोनयन भी किया गया।

Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy