जोधपुर. शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से गौसेवार्थ परिवार ने गौ सेवा दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर गौभक्तों ने अपनी श्रद्धानुसार दान पुण्य किया और गायों को हरे चारे की कुतर खिलाई। संस्था प्रमुख भवदीप शर्मा ( मिन्टू शर्मा ) ने बताया कि गौ सेवा परमार्थ है। व गौसेवक धर्मेंद्र साँखला ने कहा कि गौसेवार्थ परिवार के गौभक्तों द्वारा प्रत्येक सप्ताह को आबादी से दूर जहाँ गायों तक चारा नही पहुंच पाता है वहाँ जाकर गायों को अपने हाथों से चारा खिलाया जाता है । आज की गौ सेवा जबरनाथ महादेव मंदिर गौशाला व अचलेश्वर महाराज गौशाला में एक गाड़ी हरे व सूखे चारे सहित सेवा की सेवा में गौ सेवक मोहित पारीक,,सुनिल कच्छवाहा, श्याम सोनी प्रिंस बन्ना धनराज कुलदीप सोलंकी सुनील बंजारा सवाई दास वैष्णव कुशल बुधराम सोहन सीरवी सूरज चौधरी रामगोपाल सुथार सुनील प्रजापत KD भाई चंद्रप्रकाश जीतू गहलोत आशीष व्यास हेतुराम प्रीतम सोनी मोहित पारीक वीरेंद्र सिंह चौहान संदीप चौहान सोंटू ओमप्रकाश दोडिया गोरधारी सम्पत, मोहित डानडिया, राधेश्याम जी गौभक्त विष्णु बी देवलिया,, जितेन्द्र वैष्णव,नितीन सोनी,कुशालु सिंह देवर्डा kD,सुरेन्द्र सीरवी,राधेश्याम, गौपाल, राम गौपाल, भुण्डाराम,दिव्यांश, पीताम्बर जाँगिड़ रामदेव भाटी,मांगीलाल, सोहनलाल, वैभव गौड़ अन्य कई गौप्रेमी मौजूद थे।