जोधपुर. पाल आरती नगर श्री गणेश मंदिर परिसर में श्री गणेश उत्सव पर भव्य सत्संग किया व यहां के निवासियों ने अपने अपने बच्चो को गणेश जी के रूप में प्रस्तुत किया जहां बहुत सुंदर नजारा दिखाई दिया इस अवसर पर सभी बच्चे अलग अलग कपड़ों में सज धज के श्री गणेश जी का सुंदर रूप धारण करके आए जो की बहुत सुंदर और मनमोहक दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर श्रीमती नम्रता दीक्षित ने सभी बच्चों का स्वागत कर सम्मानित किया। महिला विकास समिति की श्रीमती सरला सोनी ने बताया कि कॉलोनी की माता बहनों का इस कार्यक्रमों में बहुत सहयोग रहा एवं लोगों में इस प्रकार के कार्यक्रमों को लेके बहुत उत्साह रहा। कार्यक्रम में लोगों से अपील की कि श्री गणेश जी का विसर्जन अपने अपने घर में पानी इकट्ठा करके करें ताकि जल स्वच्छ बना रहे और पर्यावरण दूषित न हो। इस अवसर पर समिति के निरमा कुमावत, गुंजन व्यास, रुकमा कुमावत, नेहा पांडे, अनुराधा, राधिका, अनीशा आदि ने सहयोग किया।