Thar News Live

जोधपुर.नेत्रहीन व मूक बघिर बच्चो के चार दिवसीय प्रतियोगिता हुई संपन्न

 जोधपुर.नेत्रहीन विकास संस्थान द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता ( नेत्रहीन व मूक बधिर बच्चों के खेल आयोजन किया गया) जिसमे संगीत प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता, रस्साकसी प्रतियोगिता , निशानेबाजी, ब्रेल रीडिंग और राइटिंग 13, 14, 15 16 सितंबर को आयोजित की गई उद्घाटन सत्र में हमारे मुख्य अतिथि के रूप में अनंत राम बिश्नोई प्रदेश मंत्री(भाजपा) , विशिष्ट अतिथि खमू रामजी बिश्नोई, पावन सानिध्य नेत्रहीन विकास संस्थान के अध्यक्ष सुशीला जी बोहरा मैडम , संगीत प्रतियोगिता निशानेबाजी, ब्रेल रीडिंग और राइटिंग का आयोजन नेत्रहीन विकास संस्थान परिसर में किया गया में किया गया , उद्घाटन सत्र में अनंतराम बिश्नोई ने बताया खेल के प्रति एकाग्रता और अनुशासन ही जीवन में आगे बढ़ाने के संदेश देती है और मेजर ध्यानचंद का उदाहरण देते हुए खेल के प्रति अपनी अनोखी मिसाल पेश करने के लिए दिव्यांग बच्चों को मोटिवेशन दिया।संस्थान अध्यक्षा सुशीला बोहरा ने बताया खेल में जुनून और हौंसला ही आगे बढ़ने के सफल मार्ग हैं।खेलकूद प्रतियोगिता का और संगीत प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह सोमानी कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड परिसर में किया गया ।इस प्रतियोगिता में क्रिकेट की 6 टीमों ने भाग लिया और रस्साकसी में भी 6 टीमों ने भाग लिया।चार टीमें नेत्रहीन बच्चों की दो-दो टीम में मूक बधिर बच्चों की टीम ने भाग लिया।कार्यक्रम संयोजक पुनाराम बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है की नेत्रहीन और मूक बधिर दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ा करके इनको हमेशा हिम्मत देना।उद्घाटन सत्र और समापन समारोह सुशीला बोहरा मैडम के पावन सानिध्य में हुआ।समापन समारोह के आयोजन के अवसर पर माननीय श्री सुरेश जी राठी ( समाजसेवी जोधपुर) ने अध्यक्षता की , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर हनुमान जी बाना प्रोफेसर aiims जोधपुर ( डायरेक्टर JiNc Jodhpur), इंजीनियर महेंद्र भारती जी (HOD)JINC गुरुकुल जोधपुर , विशिष्ट अतिथि। खम्मू राम जी बिश्नोई अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद ।Dr हनुमान जी बाना सर ने दिव्यांग बच्चों को विशेष बाते बताते हुए हिम्मत और अनुशासन की और नियम पर चलने के लिए बधाई दी।श्री सुरेश जी राठी सर ने अनुशासन और एकाग्रता पर जोर देते हुए बच्चों को प्रेरित किया, जीवन में अनुशासन का महत्व बताया और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को हिम्मत देते हुए भगवान का रूप बताया। क्रिकेट में नेत्रहीन बच्चों के एनवीएस लीजेंड्स की ओर से विजय हासिल की गई, उपविजेता एनवीएस रॉयल क्लब रही।रस्सा कसी में नेत्रहीन रॉयल क्लब ने जीत हासिल की ।ब्लू सिटी एनवीएस ने नेत्रहीन बच्चों की रस्साकसी में उपविजेता रहे।मूक बधिर बच्चों के क्रिकेट मैच में डेफ रॉयल क्लब ने विजय हासिल की।अचार्य हस्ती क्लब ने उपविजेता का खिताब जीता। रस्साकसी में मूक बच्चों के डेथ स्टार क्लब ने विजय हासिल की।डेफ क्लब उपविजेता रही। सभी बच्चों के चेहरे इनाम पाकर के खिल उठे।मैच रेफरी और अंपायर की भूमिका राघवानंद, राजदेव, सोहनलाल, सुभाष, महेंद्र, कमल बेनीवाल ने की।कमेंट्री राजाराम चौधरी ने की , स्कोरर की भूमिका ललित राणा ने निभाई। उद्घाटन सत्र में और समापन समारोह में महिपाल सिंह राठौड़ ने मंच संचालन किया।  एडवोकेट विजय शर्मा(खेल प्रेमी)  संग मिलकर के ढेर सारी खुशियां बांटी।

Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy