Thar News Live

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

  • जनसुनवाई में 71 प्रकरण दर्ज
  • मुख्य सचिव ने किया वीसी के माध्यम से जनसुनवाई का निरीक्षण
  • अधिकारी आमजन की समस्याओं को सम्मान के साथ सुन कर उनका करें त्वरित निस्तारण – संभागीय आयुक्त
  • जोधपुर, जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 71 प्रकरण प्राप्त हुए। प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा की गयी और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।शिकायतों के संख्यात्मक के साथ गुणात्मक निस्तारण के दिए निर्देश संभागीय आयुक्त ने मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार परिवाद का औसत निस्तारण समय कम करने, परिवाद निस्तारण के संतुष्टि स्तर को सुधारने सहित शिकायतों के संख्यात्मक के साथ गुणात्मक निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं को सम्मान के साथ सुन कर उनका त्वरित निस्तारण करें। ताकि आमजन की समस्याओं को तय समय पर निस्तारित किया जा सके।प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश जारी जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने नगर निगम दक्षिण एवं उत्तर और जोधपुर विकास प्राधिकरण को संबंधित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारण, पेयजल संबंधी प्रकरणों के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया गया।श्री अग्रवाल ने राजस्व, पुलिस, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, शिक्षा, जनस्वास्थ्य एवंअभियांत्रिकी,पंचायतीराज और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आदि विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित परिवादियों को यथाशीघ्र राहत प्रदान करें।सतर्कता समिति ने की 11 प्रकरणों पर सुनवाई जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में प्राचीन जलाशय में हो रहे अतिक्रमण, जेडीए की सरकारी भूमि के भूखंडों को नियम विरुद्ध बेचने, उम्मेद हेरिटेज कॉलोनी का प्रकरण, आवासीय ले आउट प्लान को निरस्त करने, पेयजल समस्या, पट्टा, निर्माण एवं अतिक्रमण हटवाने सहित कुल 11 प्रकरणों के संबंध में जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल एवं शहर विधायक श्री अतुल भंसाली ने संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवाया। साथ ही, शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।मुख्य सचिव ने किया वीसी के माध्यम से निरीक्षणआयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई का मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई करने, पेंडिंग प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने, बिजली एवं पेयजल तथा जल जीवन मिशन के प्रकरणों के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने, निस्तारित प्रकरणों की फोटो एवं वीडियो अपलोड करने एवं आवश्यक पेंडेंसी न रखने के दिशा निर्देश दिए।ये रहे उपस्थित जनसुनवाई में राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री उत्साह चौधरी, नगर निगम (दक्षिण)आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला, आईएएस प्रशिक्षु श्री अक्षत कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (ग्रामीण) श्रीमती सीमा कविया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy