जोधपुर .अद्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा पाल रोड की सभी कच्ची बस्तियों में महिलाओं व बालिकाओं के लिय निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया गया एवम् उन्हें हाइजीन के प्रति जागरूक करवाया किया गया उन्हें साफ़ सफ़ाई रखने और बीमारियों से बचने के लिय जागरूक किया गया जायंट्स ग्रुप की सदस्य अनीता गुप्ता के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया जिसमें इसके उपयोग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें अद्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा महिलाओं का फ्री सेशन सेमिनार आयोजित किया निरूपा पटवा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिय अपने ग्रुप की महिलाओं के लिय उनकी लाइफस्टाइल सुधारने व आजीविका बढ़ाने के लिय कार्यशाला आयोजित की गई जायंट्स ग्रुप के सचिव ममता चोर्डिया द्वारा मिलकर ये प्रयास किया गया 50 से ज़्यादा महिलायें व आमजन लाभान्वित हुए और सफल प्रयास किया गया जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज ग्रुप , अब तक के कार्यकाल में यह ग्रुप ऐसे ही समाज का हर समय हर कार्य सब के साथ करता आया है इस प्रकार के कार्य से यह ग्रुप समाज में एक अच्छा संदेश देता आया है