जोधपुर,सारथी यूथ फाउंडेशन संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की आज फाउंडेशन सदस्य दिव्या शुक्ला के पति स्वर्गीय श्री सुरेश कुमार जी शुक्ला के श्राद्धपक्ष के पवित्र अवसर पर व रविवार सेवा दिवस उद्देश्य से आज फाउंडेशन सदस्यों व शुक्ला परिवार द्वारा राधारानी गौशाला चांदपोल मे गौ माता को लापसी, सुखा चारा, हरा चारा व पक्षियों को दाना खिलाकर रविवार सेवा दिवस मनाया गया गहलोत ने बताया की हिन्दू धर्म मे गौमाता को पूजनीय माना जाता है गौमाता की सेवा व पूजन से बड़े से बड़ा कष्ट सिर्फ गौमाता की सेवा से कट जाते है क्योंकि गौमाता मे 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है गौमाता की सेवा का जिक्र शास्त्रों मे ही नही भगवान श्रीकृष्ण ने भी गौमाता के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया है ओर लोगो को गौमाता की सेवा करने का संदेश दिया इस दौरान जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस. के. पुरोहित, सचिव कुसुम सैन, ललित अवस्थी, अशोक कुमार चितारा, एडवोकेट संजीव व्यास, नमिता अवस्थी, सपना सोलंकी, राजेश्वरी पुरोहित, एडवोकेट सुनील ओझा, सुरेन्द्र तोमर, राकेश रावल, निकिता शुक्ला, कृष्णा पंवार, चांदनी शुक्ला, गीता लाडवानी, ब्रदीनारायण हर्ष (राधे राधे), सूरज लाडवानी, राहुल चौहान, विजयलक्ष्मी हर्ष, ओमप्रकाश मीणा, ताहिर हुसैन, अजय कुमार शर्मा, अविनाश मुथा, राखी शर्मा, आशीष पुरोहित, भानुप्रताप चौहान, अंकित पुरोहित, प्रियांशी लाडवानी, आदि उपस्थित थे