जोधपुर,महर्षि दयानंद स्मृति भवन में141 वा ऋषि स्मृति सम्मेल 28 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक, महर्षि दयानंद स्मृति भवन मोहनपुरा जोधपुर में आयोजित हो रहा है इस ऋषि सम्मेलन में हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ और कई अनेक राज्यों से सैकड़ो आर्य जन भाग ले रहे हैं। न्यास के मंत्री किशन लाल आर्य ने बताया कि इस सम्मेलन में यज्ञ ब्रह्मा आचार्य श्री वरुण देव, वक्ता श्री चेतनानंद, आचार्य आर्य नरेश, आचार्य विष्णु मित्र विद्यार्थी, भजन राजेश अमर प्रेमी, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति सज्जन सिंह कोठारी, राजस्थान प्रांतीय मंत्री जीव वर्धन शास्त्री की उपस्थिति रही।न्यायमूर्ति ने आज शाम को संतु सिंह मेड़तिया न्यूरो थैरेपिस्ट का दुपट्टा पहनाकर और पुस्तक भेंट करके न्यास की तरफ से हार्दिक अभिनंदन और सम्मान किया। तथा 1 अक्टूबर 2024 को ऋषि सम्मेलन का समापन समारोह होगा।