Thar News Live

जोधपुर झवर , अमर शहीद जवान स्मारक मूर्ति अनावरण, शहीद राष्ट्र की अनमोल धरोहर है: संत डॉ राम प्रसाद महाराज 

जोधपुर थार समाचार/लूणी विधानसभा के ग्राम पंचायत झंवर में शहादत के बाद शहीद दामोदर गौड़ लाटा की याद शहीद स्मारक व मूर्ति का अनावरण किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महंत श्री श्री 1008 डॉक्टर रामप्रसाद जी महाराज बड़ा रामद्वारा सूरसागर कहा कि शहीद राष्ट्र की अनमोल धरोहर है और हमें शहीदों व शहीदों के परिवार वालों का पूरा मान सम्मान देना चाहिए उन्होंने कहा कि लूणी विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य प्रदेश भर से कई सैनिक देश की सरहदों पर भारत माता की सेवा में तैनात है। उनको सम्मान करना ही सच्ची देशभक्ति है जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी हमें उन पर गर्व है बल्कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए। मूर्ति अनावरण के मौके पर शहीद दामोदर गौड़ लाटा की प्रतिमा पर पुष्प चक्र चढाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये इस अवसर पर शहीद परिवार पिताश्री स्वर्गीय श्री रामेश्वर लाल गौड़, माता श्रीमती गीता देवी,पत्नी श्रीमती भावना (राजस्थान पुलिस)पुत्र ,पुत्रियां पियूष कल्पना, तारूशी भाई गजाराम गौड़,प्रेम सुख गौड़,मदन लाल गौड़,दुर्गाराम गौड़,सोहन लाल गौड़,गंगाविशन गौड़,कन्यालाल गौड़,जितेंद्र गौड़,गणपत शर्मा समस्त लाटा (गौड़) परिवार झंवर,एवं समस्त ग्राम वासी झंवर एवं बडला ग्राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे इस कार्यक्रम मे न्यायाधिपति देवेंद्र कच्छवा, लूणी विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता अशोक पटेल, श्री श्री 108 महंत स्वरूप नाथ जी महाराज , पीसीसी चीफ सरवन पटेल बीएसएफ अनिल कुमार , रजत गौड़, भंवर लाल पटेल सरपंच झंवर, बालाराम पटेल सरपंच प्रतिनिधि बडला नगर,धर्माराम फोजी, थानाराम मुंडन , भलाराम पटेल,खरताराम मुंडन ,अमृत गौड़ नंदवान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का शहीद के परिवार से शौल व माला पहनाकर सभी मेहमानों का स्वागत व आभार जताया।

Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy