थार न्यूज़ लाइव जोधपुर/जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज अध्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा दीपावली की खुशियाँ बाँटी गई उसमें मिठाई बिस्किट कुरकुरे चिप्स पटाखें आदि सब वितरित किए गए ये सब वितरित करके बच्चों के चेहरों पर दीपावली की खुशियाँ लाने का प्रयास किया गया पाकिस्तानी माइग्रेट कॉलोनी मैं जाकर उनके परिवारों के साथ ख़ुशिया मनाई एवं वहाँ कपड़ा वितरण भी किया गया जायंट्स ग्रुप की सभी सदस्य महिलाएँ अपने अपने घरों से कपड़े लेकर आयी यह ग्रुप पूरे वर्ष भर यह कार्य करता है आगामी दिनों में दिवाली से पहले एक बार और यह कार्यक्रम करने की मंशा है आज के कार्यक्रम में प्रेमलता जैन द्वारा मिठाई , कमला धोखा द्वारा कुरकुरे , विजयलक्ष्मी शर्मा द्वारा बिस्किट नहाने का साबुन आदि लाए गए महिलाओं को दीपावली के लिय मेहन्दी के कोण भी वितरण किए गए मानव सेवा व जीव दया के लिए समर्पित जायंट्स ग्रुप *दिवाली खुशियों वाली* इस अभियान के तहत जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों से सामान इकट्ठा करने का महिला सदस्यों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि जायंट्स ग्रुप द्वारा शहर के सभी महिला सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से ज़रूरतमंद परिवारों में देने के लिए सामान इकट्ठा किया गया ताकि उनकी दिवाली रोशन कर सके इस सामान में कपड़े पटाखे मिठाई आदि कई सामग्री होंगी जो ज़रूरतमंद परिवारों के काम आएगी जायंट्स ग्रुप के सभी सदस्य इस अभियान में जुड़कर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं इस बार ज़रूरतमंद परिवारों की दिवाली ख़ुशियों वाली होगी जायंट्स ग्रुप सभी सदस्य ये संदेश दे रहे हैं आओ मिलकर किसी की दिवाली रोशन करे