थार न्यूज़ लाइव जोधपुर/ विश्व हिंदू परिषद धर्मप्रसार द्वारा बापूनगर चार दुकान के पास ढढं स्कूल झालामंड चौराहा जोधपुर में भव्य रामलीला का दस दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। दयालराम प्रजापत ने बताया कि काशी से पधारे महंत पंडित श्री मनोज तिवारी महाराज, पंडित योगेश उपाध्याय काशी वाराणसी वाले दीपावली के पावन अवसर पर आज बैनर का विमोचन कर भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी झालामंड चौराहे के आस-पास नगर काॅलोनी मोहल्ला में बहुत ही उत्साह है क्योंकि यह ऐसा भव्य रामलीला का आयोजन होने जा रहा है दिनांक 25 अक्टूबर से 03 नवंबर तक एवं समय रात को 8:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।सहभागी दयालराम प्रजापत, किशोरसिंह चुंडावत, खेताराम सिनावाडीया, राजेश कुमार हरकीया, सुरेश कुमार नागौरी, राकेश कुमार प्रजापत पंच, पुखराज बनावाडिया, तेजसिंह जोधा, सवर सिंह राजपुरोहित, मांगीलाल प्रजापत, गौ भक्त आकाश जानी, दमयंती परिहार, महिपाल बिश्नोई, जगदीशजी जोशी, ओमप्रकाश कुमावत, एडवोकेट राकेश कुमार हंसमुख सोनी, गोपालसिंह , सनातन प्रेमी गौ भक्तों और सभी ग्राम वासियों की सहभागिता से यह भव्य आयोजन हो रहा है