थार न्यूज़ लाइव जोधपुर /पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात फोटोग्राफर अविनाश को बॉम्बे मोटर अरोडा़ मोटर्स की गली में लावारिश हालात में रोड़ पर मिला आईफोन 15 प्रो जिस पर थोड़ी देर मालिक के फ़ोन पर सम्पर्क करके वापस सुपुर्द किया मालिक नर्सिंग स्टाफ था जिसका रोड पर गाड़ी चलते वक़्त गिर गया था । मालिक ने बताया कि लगभग एक लाख रुपये का फोन था । फोन पाकर चेहरा खुशी से खिल गया। मानो दिवाली आज ही हो।मालिक ने जोधपुर पुलिस व ईमानदार अविनाश को धन्यवाद दिया।