थार न्यूज़ लाइव जोधपुर/राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला शाखा जोधपुर ग्रामीण व शहर का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 25 अक्टूबर 2024 को फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम मंडोर जोधपुर में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम राजपुरोहित ने की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हीराराम जी मेघवाल,पूर्व प्रधान तुलसीराम जी मेघवाल, कालूराम जी नायक समाजसेवी, राजेंद्र प्रसाद मेघवाल जिला परिषद सदस्य, संपत राज रावल समाजसेवी,गोपाराम जोगचन्द,मानाराम गर्ग प.स.सदस्य, भोमाराम इंदलिया समाजसेवी, महेश चौहान समाजसेवी,मगराज कटारिया जिला समाज कल्याण अधिकारी,रमेश चंद्र पवार सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, नेमाराम मेघवाल प्रदेश महामंत्री, रतिराम सपुनिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,प्रदेश पदाधिकारी मांगीलाल पूनड़, पप्पाराम रैगर,पप्पाराम सरगरा,रमेश कड़ेला व अनेक अतिथिगण उपस्थित रहे।केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने शिक्षकों से शिक्षा में सुझाव आमन्त्रित किये। शिक्षक संघ का माँगपत्र प्रदेश मंत्री नेमाराम मेघवाल ने प्रस्तुत किया जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रेमप्रकाश सिसोदिया ने सभी का स्वागत किया तथा जिलाध्यक्ष शहर पप्पाराम राठौड़ व आयोजनकर्ता लूणी के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल रावल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री शहर व ग्रामीण किस्तुर राम सजाड़ा व सोमाराम पँवार ने किया।