Thar News Live

गौ हत्या बन्द हो’ के संकल्प के साथ आदित्यवाहिनी व जय श्रीराम सेना ने किया सुन्दरकांड पाठ का आयोजन।

थार न्यूज़ लाइव जोधपुर/आदित्यवाहिनी एवं जय श्री राम सेना संगठन (जे.एस.आर.एस) जोधपुर प्रान्त के कार्यकर्ताओं ने मिलकर श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज(गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर) के ‘गौ हत्या बन्द हो’ के नारे से प्रेरणा लेकर गौ वंश के संरक्षण व गौ रक्षार्थ का संकल्प कर चौपसनी रोड स्थित श्रीजूना खेड़ापति बालाजी मन्दिर मे सुन्दरकांड का पाठ का आयोजन किया।संगठन के अध्यक्ष रामदूत ऋषिराज व्यास ने बताया की ये बड़ी लज्जा की बात है जो आज के इस भारत में हिन्दूओं की प्रबल आस्था के केंद्र गौ वंश की निरंतर हत्या व दुर्गति की जा रही है और तमाम राजनीतिक दल इस विषय पर राजनीति करने के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है।आदित्यवाहिनी के शिवांश व्यास ने बताया की इस 9 नवम्बर को गौपष्ठमी तिथि है , इसी गौपष्ठमी तिथि पर 7 नवंबर 1966 में धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज के नेतृत्व मे मंगलवार श्रीभीड़भंजन बालाजी मन्दिर में पाठ आयोजन किया गया था और अब दोनों संगठन मिलकर गौपष्ठमी तक जोधपुर के विभिन्न मन्दिरों में गौ रक्षा के संकल्प से सुन्दरकांड पाठ का आयोजन कर सनातनी हिन्दूओं को गौ रक्षा के संकल्प के प्रति जागरूक करेंगे।पाठ में रामदूत मयंक पारीक, रामदूत भव्यांश जांगीड, रामदूत सिद्धार्थ प्रजापत, रामदूत देवेंद्र गौड़, रामदूत धीरज प्रजापत, रामदूत प्रांशु, रामदूत अभिषेक पालीवाल, रामदूत अनंत कचवाहा, रामदूत नारायण सिंह, रामदूत उत्तर प्रजापति व दोनों संगठनों के मुख्य कार्यकर्ता सहित मन्दिर के कई श्रद्धालु शामिल हुए।

Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy