थार न्यूज़ लाइव शंकर लाल रेवाड़िया जोधपुर/ ग्राम पंचायत सर के मठ निवासी समाज सेवी भाई अशोक मेघवाल के प्रथम पुण्यतिथि पर 13 जुलाई को रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया सर सरपंच पांचाराम मेघवाल ने बताया की आप सभी से अपील है की ज्यादा से ज्यादा शिविर मे पधार कर रक्तदान करें भाई अशोक को सच्ची श्रदांजलि मिलेगी इस अवसर पर मठ महंत देवेंद्र भारती, पूर्व सरपंच भंवरराम पटेल,मुलसिंह, हितपाल सिंह,वार्ड पंच जीतेन्द्र, राजू,केवलराम,राजू सैन,अमीन खा,विक्रम सरगरा,बहादुर,महेश,भानाराम, श्याम मेघवाल, मुकेश सर, श्रवण, नेमाराम,और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Author: Thar News Live



