Thar News Live

 जोधपुर,शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन हनुमान जी की भाकरी श्रीयादे माता मंदिर स्थित समारोह पूरक किया गया

थार  न्यूज़ लाइव शंकर लाल रेवड़िया जोधपुर/जोधपुर पट्टी श्री श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष दशरथ कुमार कवाड़िया व कोषाध्यक्ष विष्णुप्रकाश‌ घोड़ेला ने बताया कि आज शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का उद्घाटन जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, जोधपुर भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, सुरेन्द्र सिंह शेखावत (सीएमएचओ), महेन्द्र सिंह कच्छावा (डिप्टी सीएमएचओ) एवं त्रिपोलिया मण्डल अध्यक्ष पूजा सुराणा ने शुभ मुहूर्त में फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम संयोजक कालूराम कारवाल ने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में डाॅ.राहुल शर्मा, जी एन एम. जया मथुरिया , स्टाफ नर्स सुरेन्द्र, ए एन एम. संगीता चौधरी, फार्मासिस्ट अशोक सोऊ, सपोर्टिंग स्टाफ मोहित सेवाएं देंगे। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में लगभग 450 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध‌ कराई जायेगी। चिकित्सक परामर्श व दवाईयों हेतु आरोग्य मन्दिर का समय प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 2.00 तक रहेगा। संस्थान सचिव किशन जलवाणिया ने बताया कि उद्घाटन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में जयप्रकाश राखेचा , नीता सोनी, नीरज कच्छवाहा, राजेन्द्र वैष्णव, धर्मेन्द्र बिस्सा, व महोत्सव समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुड़िया, शिक्षाविद् सहदेव घोड़ेला, बाबुलाल भाणा, बालकिशन घोड़ेला, श्रवण कुमार जलवाणिया , आनन्द जाजपुरा, परशराम जलवाणिया, प्रमोद ब्रान्धणा, जगदीश चन्दवाडि़या, लालचंद संखवाया,राजेश घोड़ेला, ओमप्रकाश जलवाणिया, सुरेशलाल मनोरिया, पुजारी ओमप्रकाश दिवाकर माणकलाल प्रजापति नर्सिंग आफीसर एम डी ऐम , केशव कुमार कवाडिया, जितेन्द्र सोनी, नारायण जगरवाल, ,अमित भंडारी, राकेश मालू , कानाराम लेगा, गंगासिंह भाटी, विनोद शर्मा एवं मातृ शक्ति में विद्या देवी कवाड़िया, छंवरी देवी घोड़ेला, किरण देवी, बेबी देवी दिवाकर, शारदा देवी घोड़ेला, सहित सेकड़ो गणमान्यजन उपस्थित थे।
Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy