
थार न्यूज़ लाइव शंकर लाल रेवाड़ियां जोधपुर/पार्श्वनाथ सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी, जोधपुर की नवीन कार्यकारिणी का गठन आज पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत किया गया। यह प्रक्रिया सोसायटी के बायलाज के अनुसार चुनाव अधिकारी नवला राम चौधरी (विकास अधिकारी) की देखरेख में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष एवं पूर्व जिला न्यायाधीश झूमर लाल चौहान, ने की।इस अवसर पर सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया गया अध्यक्षः श्यामलाल विश्नोई ,उपाध्यक्ष (प्रथम):धनेश सोनी ,उपाध्यक्ष (द्वितीय): विजय गुप्ता, सचिवः जयप्रकाश हरवानी, सह सचिवः राजीव भण्डारी,कोषाध्यक्षः राजेश अग्रवाल ,चुनाव परिणामों की औपचारिक घोषणा के बाद सभी पदाधिकारियों को चुनाव प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामलाल विश्नोई ने अपनी कार्यकारिणी में निम्नलिखित 16 सदस्यों को शामिल किया जिसमें प्रवीण खत्री, श्यामलाल अग्रवाल, नेहरू सैनी, विपुल जैन, मोटाराम जाखड़, मनीष गांधी, शालिनी पालीवाल, बबिता शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, संजय ठाकुर, मयंक दवे, मुकेश चौधरी, कुलदीप नथावत, रौनक गुप्ता, कल्पना आचार्य एवं स्नेहा शर्मा, सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को पूर्व जिला न्यायाधीश झूमर लाल चौहान द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम की शुरुआत में निवर्तमान अध्यक्ष झूमर लाल चौहान ने अध्यक्षीय उद्बोधन में विगत कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए निवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामलाल विश्नोई ने अपने संबोधन में पारदर्शी कार्य प्रणाली, सामूहिक भागीदारी तथा कालोनी के समुचित विकास हेतु प्रतिबद्धता जताई। सभा का समापन उपाध्यक्ष विजय गुप्ता एवं सचिव जयप्रकाश हरवानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Author: Thar News Live



