Thar News Live

सारथी यूथ फाउंडेशन द्वाराअनाथ व निराश्रित बच्चो की सेवा कर मनाया रविवार सेवा दिवस

राजस्थान जोधपुर,सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की रविवार सेवा दिवस उद्देश्य से हर रविवार को गौ सेवा, पक्षी सेवा, वानर सेवा, वृद्वजनो की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित, मनबुद्धि बच्चों की सेवा, वस्त्रदान, आदि अलग अलग क्षेत्र मे जाकर सेवा कार्य किए जाते गहलोत ने आमजन से अपील की है की आप भी अधिक से अधिक संख्या मे रविवार सेवा दिवस मिशन से जुडे इस सेवा मिशन से जुडने के लिए आप हेल्पलाइन वाट्सएप नम्बर 8384970970 पर सम्पर्क करे।फाउंडेशन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस. के. पुरोहित व जिला महासचिव लखपत परिहार ने बताया की आज रविवार सेवा दिवस उदेश्य से शुभ सवेरा वात्सल्यपुरम हाऊसिंग बोर्ड मे अनाथ व निराश्रित बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर, बिस्किट, जुस भेट कर रविवार सेवा दिवस मनाया गया इस दौरान विजयलक्ष्मी हर्ष, मोना हरवानी, रामनारायण थिरोदा, गीता लाडवानी, मुरली सोनी, ललित अवस्थी, सुनील वैष्णव, कोशल्या रांकावत, ओमप्रकाश वर्मा, गौरव, आदि उपस्थित थे।

Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy