शंकर लाल रेवाड़िया थार न्यूज़ लाइव जोधपुर
उम्मेद उच्च माध्यमिक विद्यालय ,गुलाब सागर मे 5 दिवसीय जिला स्तरीय आयोजित बेडमिंटम प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं के आपसी कड़े मुकाबले मे अपनी शानदार प्रतिभा खेल का परिचय देते हुए दमखम के साथ मैच जीत कर विजेता बन कर सफलता हासिल की इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व विधायक मनीषा पंवार जियो और जीने दो संस्था की सरिता पारख निकिता मेहता एडवोकेट विजय शर्मा(खेल प्रेमी)राज सारस्वत(बेडमिंटन कोच)लक्ष्मी शेखावत अथितियो का संस्था के अध्यक्ष टी के सिंह व सदस्यों ने माला व दुप्पटा पहना कर भव्य स्वागत किया व मेमेंटो देकर सम्मान किया पूर्व विधायक मनीषा पंवार व अन्य अथितियो ने विजेता खिलाडियों को स्वर्ण सिल्वर व कास्य पदक प्रदान किये।राज सारस्वत (कोच) ने कहा इस प्रतियोगिता मे सभी छात्र छात्रा खिलाड़ीयो मे मैच को जितने का भारी हौसला देखने को मिला सभी ने अपने खेल को खेल की पूरी भावना पूरे ध्यान उत्साह व लगन के साथ जीत के टारगेट को लेकर खेलते हुए निरंतर खेल मे जीतते हुए विजेता बन कर पदक हासिल कर अपना स्वयं का स्कूल का जिले का नाम रोशन किया ।कार्यक्रम के अध्यक्ष टी के सिंह ने पधारे हुए अथितियो गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।राज्य स्तर प्रतियोगिता झालावाड़ मेंआयोजित होगी जिसमें जोधपुर के छात्र-छात्राओं का दल भाग लेगा । उससे पूर्व तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होगा।कार्यक्रम का सफल संचालन उम्मेद सिंह आर्य ने किया