जोधपुर, कलेक्ट्रेट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी, जोधपुर द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में स्वर्गीय आर.ए.एस. श्रीमती प्रियंका जी विश्नोई की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्भागीय आयुक्त महोदया डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, अपर जिला कलक्टर (प्रथम) श्रीमती दिप्ती शर्मा अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनिल सक्सेना, सचिव रोहित देवड़ा, जोधपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणमल सिंह राठौड़,एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहकर स्वर्गवासी आत्मा की चिरशान्ति के लिए मौन रखा जाकर पुष्पांजलि अर्पित की गयी एवं इस दिव्य आत्मा का इस तरह हमारे बीच से अचानक हमेशा के लिए चले जाना कलेक्ट्रेट परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया। सभी ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि इस दिव्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुःख की घड़ी में परिवारजनों को सम्बल प्रदान करें।