जोधपुर,कुम्हार (प्रजापति) युवा मंच संस्थान द्वारा आयोजित सामाजिक स्नेह मिलन एवं सहभोज कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समाज के सभी बंधुओ ने अपनी भागीदारी निभाई साथ-ही कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन के साथ में ब्यावर के उज्जवल प्रजापति उपस्थित थे जिन्होंने ने कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपए जीतकर समाज का राष्ट्रीय स्तर पर मान-सम्मान बढाया। संस्था के मुख्य संरक्षण दिलीप लिम्बा ने उज्जवल प्रजापति को साफा पहनाकर व अध्यक्ष अमित सिंघाटिया ने माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। काशी विश्वविद्यालय के दिन सीताराम जी कुंभार ने शिक्षा पर चर्चा की डीटीओ छगन मालवीय ने समाज में फैली हुई कुरीतियां बाल विवाह , दहेज प्रथा , नशा पर चर्चा की और उसको दूर करने के लिए सुझाव दिए। बद्री लाल ऐणिया व हंसराज ने राजनीतिक स्तर पर समाज की भूमिका पर खुली चर्चा की। शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी गोपाल जी प्रजापति में बालिका शिक्षा एवं समाज में शिक्षा का महत्व पर छात्र-छात्राओं से खुली चर्चा की और कुछ टिप्स बताएं के छात्रों को शिक्षा में किस तरीके से पढ़ाई करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचना है । सचिव दिनेश एणिया ने इस सफल आयोजन को लेकर समाज बंंधु एक मंच पर भागीदारी निभााने पर धन्यवाद ज्ञापित किया कोषाध्यक्ष धनराज टाक, ने सफल आयोजन हेतु सहयोग देने पर सभी का आभार जताया और कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन हो तो बढ़ चढ़कर सभी समाज बंधुओ को इस हेतु सहयोग करना चाहिए स्नेह मिलन कार्यक्रम और खुली चर्चा में समाज के निम्न प्रभु नागरिकों ने अपना समय दिया श्रवण कुमार एणिया, प्रशांत चांदोरा, सुरेश लिम्बा,मुन्नालाल बटाणिया, ललित हलवाल , ओमभोबरीरया ,अनिल घोडेला, राजेश मंगल, गोपाल भोबरीया, सुनील लोदवाल ,दुदाराम चकेणीया ,बालकिशन , धर्माराम , लूणाराम घोडेला ,महेंद्र घोडेला ,धर्मेंद्र गुड़िया, हीरालाल , राहुल कारगवाल, मांगीलाल,विनोद प्रजापत आदी सैकड़ो की संख्या में समाज बंधुओ ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग किया।