जोधपुर थार समाचार/संत प्रेम हरि महाराज ने सूरत मुंबई पुणे में मारवाड़ी व्यापारी गणो को आगामी 6 दिसंबर 2024 को जोधपुर में प्रेमहरि प्राणी मात्र सेवा संस्थान की तरफ से होने वाले 51 जोड़े सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का निमंत्रण देकर सम्मेलन में आने का आग्रह किया। पुणे महाराष्ट्र में श्री बालाजी ग्रुप ने सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया।इस अवसर पर भामाशाह मोहनलाल सुथार चांडी, ईश्वर मिस्त्री पांचौड़ी, रामचंद्र सियोल चाडी, बजरंग लाल ब्राह्मण चाडी, छोटू लाल सुथार सारुडां, गोल्डमैन मोहनलाल देवासी उमरलाई, प्रकाश डुडी कोरणा, भैराराम भादू नेवरा, लक्ष्मण बाना घेवड़ा, लूम्भाराम डूडी कोरणा, दीपाराम देवासी कोरना, चुनीलाल पोटलिया सरणु, चुन्नीलाल सारण रावतसर, ओमप्रकाश सुथार रोडवा, पुनाराम सुथार,जीवाराम सुथार अलीबाग, पोकरराम सियाग ढांढणिया, श्री बालाजी ग्रुप पुणे आदि भामाशाहों ने प्रेम हरि प्राणी मात्र सेवा संस्थान में विशेष सहयोग प्रदान करके कन्यादान का लाभ प्राप्त किया।