Thar News Live

राज्य के 17 जिलों के 68 सरपंचों का जयपुर में ओडीएफ प्लस प्रक्षिशण कार्यशाला आयोजित 

थार न्यूज़ लाइव जोधपुर/जयपुर में राज्य के 17 जिलों के 68 सरपंचों का  ओडीएफ प्लस प्रक्षिशण कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें ,शिक्षा मंत्री और जोधपुर प्रभारी मदन दिलावर की उपस्थिति में  रूबरू हो कर सरपंचों ने स्वछता के बारे में बात चित की ,जोधपुर, ग्राम पंचायत सर सरपंच पांचाराम मेघवाल ने बताया डारेक्टर सलोनी खेमका ने भी कई प्रकार की बाधाए और इसे अच्छा कैसे करे उसका सुझाव दिया वही यूनिसेफ के आशीष जोशी व अनिरुद्ध खन्ना सर ने हमें हर प्रकार के अच्छे अच्छे सुझाव व बाधाए आने पर क्या कार्य करे उससे हमें अवगत करवाया सर सरपंच मेघवाल ने भी अपना निवेदन मंत्री महोदय से किया की अगर सामुदायिक शौंचालयो पर नरेगा के तहत एक शौंचालय पर एक परिवार का नाम लिख कर परमानेंट कर दे तो शौंचालय हमेशा साफ रहेगा और उपयोग में लेने वाले हर व्यक्ति भी स्वच्छ रहेगा एंव दो दिन के कार्यशाला में अलग अलग जिलों से सभी सरपंचों ने अपनी अपनी समस्याए बताइ जैसे कई सरपंचो ने गाय के गोबर से परेशानी बताई उससे रोड़, गली मोहल्ले में गंदगी कर देते है इस पर सरपंच मेघवाल ने अपने गांव सर की बात राज्य के 17जिलों के सरपंचो को बताई की अगर आपके गांव जैसे होली, दीपावली या अन्य कोई बड़ा त्यौहार पर आप सभी ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा एक निर्णय लेना चाहिए जैसे मेरे गांव में है अपने गांव के किसी व्यक्ति एक साल के लिए उसको ठेके पर देदो वो गोबर उठाएगा और गांव में निजी आए भी होगी और गांव भी साफ चुथरा होगा इसके अलावा एक और सुझाव दिया की आप मिनी गोबर गेंस प्लांट लगाते है तो उससे परिवार में 6-7 लोगों के लिए गैस भी उपलब्ध होगा और उससे निकलने वाली गोबर से खेत में देशी जैविक खाद भी होगा उससे खेत भी रसायन खाद से मुक्त होगा और पैदावार भी अच्छी होगी इस अवसर पर हमारे जोधपुर से साथी सरपंच गोविन्द सिंह सोइंतरा,सरपंच प्रतिनिधि नरेश पटेल बड़ला नगर, लाठी जैसलमेर सरपंच महेन्द्र चावला,और भी कई जगह से पधारे सरपंचगण उपस्थित रहे

Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy