Thar News Live

24 वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप 2024-25 ऑलपिक मैं नेत्रहीन विकास संस्थान ने 14 मेडल जीते

थार न्यूज़ लाइव जोधपुर/24 वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप 2024-25 ऑलपिक स्विमिंगपूल, कैम्पल पणजी, गोवा में 19-22 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित की गई। जिसमें नेत्रहीन विकास सस्थान के आठ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें कुल 14 मेंडल जीतें। जिसमें छात्रा फिजा ने 2 गोल्ड मेडल 100मीं. ब्रश स्टाक व 50 मी. ब्रश स्टाक प्राप्त किया। रामनिवास ने 200 मीं. इन्डीजूअल मॅन्यूअल 1 सिल्वर में व 100 मी. फ्री स्टाइल में 1 गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मोहित चौहान ने 1 गोल्ड मेडल 100मीं. ब्रश स्टाक में व 100 मी. बेक स्टोक में 1 बोंज मेडल प्राप्त किया। जितेंन्द्र सिरवी ने 50मीं. ब्रश स्टाक में 1 गोल्ड मेडल प्राप्त प्राप्त किया। साकरपाल सिंह ने 100मीं. ब्रश स्टाक व 50 मी. ब्रश स्टाक 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। रामनिवास मीणा ने 50मीं. ब्रश स्टाक में 1 सिल्वर मेडल व 100 मी. बेक स्टोक में 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। भागीरथ ने 50 मीं. बेक स्टोक में 1 सिल्वर मेडल व 100 मी. बेक स्टोक में 1 बेंज मेडल प्राप्त किया। गणेश मीणा ने 100मीं. फ्री स्टाइल में 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया।सस्थान के छात्र-छात्राओं व कोच सूरज शर्मा तथा वार्डन मन्जू लखेडा का सस्थान के अध्यक्ष श्रीमति सुशीला बोहरा ने बधाई दी। सस्थान के छात्र-छात्राओं ने एस एन मेडिकल कालेज जोधपुर के स्विमिंगपूल कोच शेराराम परिहार के निर्देशन में ट्रेनिंग की। इसके लिये उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy