Thar News Live

संयुक्त राष्ट्र सदस्य नेपाल व भूटान की ओर से समाजसेवी विष्णु सरगरा को श्री रत्न अवार्ड आदर्श प्रतिभा विभूषित से नवाजा गया

थार न्यूज़ लाइव जोधपुर/ संयुक्त राष्ट्र सदस्य नेपाल व भूटान की ओर से महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानंद झा एवं भूटान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री लोकनाथ शर्मा ने एनजीओ सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा को उनके उल्लेखनीय सेवाओं ‘भारत की शक्ति प्रतिष्ठा, पंचशील सिद्धांत को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने’ में दिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मानवीय प्रेम और एकता के प्रतिक “सेवा श्री रत्न अवार्ड” आदर्श प्रतिभा विभूषित से नवाजा और कहा कि समाजसेवी विष्णु सरगरा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय निस्वार्थ सेवा परमो धर्म की पताका फहराई है।नई दिल्ली में वैश्विक शांति समरसता सांस्कृतिक समन्वयक सम्मेलन में विष्णु सरगरा ने अंतराष्ट्रीय समरसता मंच की और से सबसे बड़े नेतृत्व कार्यक्रम दी इंडियन सोसायटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ वीके कृष्णन मेनन भवन में देश का प्रतिनिधित्व किया। 2 दिन के इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के उपलक्ष में 192 राष्ट्रों के राष्ट्रध्वजों का नागरिक अभिनंदन समारोह किया गया। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच संयोजक महावीर प्रसाद ठोरडी़, मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के कैबिनेट मंत्री (अध्यक्ष) रविकरण साहू, उत्तर प्रदेश चित्रकूट बांदा पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, भारत में फ़िलिस्तीन के दूतावास में काउंसलर बेसम हेलिस, भारत के सर्वोच्च न्यायालय में सिनियर काउंसल डॉ एपी सिंह, नेपाल से टंकनाथ पौडेल, सिक्किम एमजीयु चांसलर एडवोकेट पवन कुमार एवं कैपिटल यूनिवर्सिटी मदन सैनी,  ने विष्णु सरगरा को सम्मानित होने पर बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी 
Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy