थार न्यूज़ लाइव/जोधपुर/राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से परमार्थ माधव सेवा समिति केंद्र भगत की कोठी जोधपुर में बाली सिंह के नेतृत्व में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एडवोकेट संजीव व्यास व एडवोकेट सुनील ओझा ने मानव तस्करी व व्यवसायिक यौन शोषण के पीड़ित व्यक्तियों के विधिक अधिकारों, उपचार, देखभाल व निशुल्क विधिक सुविधा उपलब्ध होने के सम्बंध में जानकारी प्रदान कर विधिक जागरूकता प्रदान की तथा हेल्प लाइन नम्बरो की भी जानकारी दी गई। गुडटच, बेडटच की जानकारी प्रदान की। बाल विवाह नहीं करने व बालश्रम के बारे में बताया गया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पवन मिश्रा ने महिलाओ के विधिक अधिकारों व संरक्षण के बारे में जागरूक किया, श्रीमती मैना व्यास ने नेत्र दान के लिये जागरूक किया और शंकर लाल रेवाडिया ने पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर अंकित पुरोहित, आशीष पुरोहित, सुनील परमार, रोचित शर्मा, अजय साँसी, आनंद, अविनाश मुथा, महेश जोशी, घनश्याम सारस्वत, जियाराम विश्नोई आदि उपस्थित रहे।