जोधपुर,श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति तभी संभव है जब उसके बच्चे शिक्षा के माध्यम से सशक्त बने

थार न्यूज़ लाइव संतोष रेवाड़िया/ जोधपुर श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक गोरा होटल के पास स्थित श्रीयादे माता पावन धाम, राजस्थान सरकार श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में सम्मिलित हूए मंदिर परिसर में आयोजित माटी कला कौशल विकास एवं जागरूकता शिविर में कार्यक्रम को सबोधित करते हुए माटिकाला बोर्ड अध्यक्ष ने कहां की कीसी भी समाज की प्रगति तभी संभव है, जब उसके बच्चे शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनें। शिक्षित व्यक्ति न केवल अपने परिवार के लिए बेहतर अवसरों का सृजन करता है, बल्कि राष्ट्र एवं समाज की उन्नति में भी महत्वपूर्ण योगदान निभाता है।प्रजापत समाज को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करते हुए कहा”जब हम मिट्टी को सुंदर कलाकृतियों में ढाल सकते हैं, तो अपने बच्चों को संस्कार और शिक्षा से सँवारकर समाज में प्रतिष्ठित स्थान दिलाने में क्यों पीछे रहें? जो समाज पढ़ेगा, वही आगे बढ़ेगा।”लॉटरी से 70 कामगारों का चयन कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर के माटी कामगारों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मिट्टी गूंथने की मशीन एवं विद्युत चालित चाक नि:शुल्क वितरण हेतु लॉटरी निकाली गई। मुख्य अतिथि  प्रहलाद राय टाक ने लॉटरी का शुभारंभ करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति के अंतर्गत जोधपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों से कुल 70 कामगारों का चयन किया गया है।उन्होंने जानकारी दी कि जिले की लूणी, शेरगढ़, भोपालगढ़, सरदारपुरा, जोधपुर व ओसियां विधानसभा क्षेत्रों से कुल 526 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से प्रत्येक क्षेत्र से 10-10 कामगारों का चयन किया गया। इन चयनित कामगारों को 10 दिन का प्रशिक्षण देकर दोनों मशीनें राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।इस अवसर पर आयोजकों ने कुम्हार समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखी  प्रमुख मांगों में देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर प्रजापत समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराना तथा श्रीयादे माता जयंति पर राजकीय अवकाश घोषित करना शामिल रहीं, कार्यक्रम में उद्योग विभाग के प्रतिनिधि  जीतराम चौधरी ने केंद्र व राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने बताया कि बेहद कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर माटी कामगारों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।इससे पूर्व आयोजकों ने अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक का पारंपरिक स्वागत करते हुए फूल मालाएं पहनाकर, साफा बांधकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी  धर्माराम प्रजापत, सुरेश नागौरी, हीरालाल प्रजापत, अमित सिंघाटया,श्रीयादे माता पावन धाम (झालामंड) के अध्यक्ष  रामचंद्र प्रजापत,  पुखराज प्रजापत, दौलतराम प्रजापत,  सुरजाराम प्रजापत ,दयाल प्रजापत और समाज युवा साथियों के साथ महिला शक्ति ने अपनी भागीदारी निभाई मंच संचालन सुनील प्रजापत ने कीया

 

 

Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy