थार न्यूज़ लाइव शंकर लाल रेवाड़िया जोधपुर/रायल फ्रेंड्स ग्रुप जोधपुर एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के तत्वाधान में नव वर्ष स्नेह मिलन 2026 मनाया गया इस कार्यक्रम में पोलिटेकनिक कालेज पूर्व विधार्थियों ने अपने कालेज के समय के गुरुजनों का अभिनन्दन व मान सम्मान नववर्ष स्नेह मिलन में वर्ष 1994 1995 1996 के पास आउट विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम के दौरान नीरज बोहरा एवं वीणा पारीक तथा विभा व्यास राजेश माथुर व रमेश चावड़ा एवं शरद गुप्ता की टीम ने संगीत के माध्यम से कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी इंजीनियरों ने अपना-अपना परिचय देकर वर्तमान के कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी दी एवं अपने कॉलेज के अनुभवों को साझा करते हुए उन दिनों के सुनहरे पलों को याद किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अंताक्षरी एवं विभिन्न इंडोर खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया गुरुजनों में मोहन राम चौधरी, इंदरचंद वर्मा, रणछोड़ दास चौधरी ,का माला पहनाकर रवि गांधी सलालुद्दीन एवं ललित पुरोहित ने अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सिविल ब्रांच मैकेनिकल ब्रांच इलेक्ट्रिकल ब्रांच इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के विद्यार्थियों के समागम से ऐसा महसूस हुआ कि हम आज से 31 वर्ष पूर्व जिस तरह कॉलेज में पढते तथा साथ में मस्ती करते थे थे वैसा ही अपनापन महसूस हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महेंद्र मेवाड़ा राजेश माथुर अनिल व्यास पुष्पेंद्र ढाका एवं राजेश पवार आर पी सिंह एवं पुरनेनदू दवे का सहयोग रहा भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी दिनेश चंद्र माथुर किशोर पुरोहित ललित भाटी ने संभाली। कार्यक्रम के अन्त में गजेश भूतड़ा एवं मूलचंद आसूदानी ने पधारे हुए सभी साथी इंजीनियरों व गुरुजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन वीणा पारीक ने किया
Author: Thar News Live


