
थार न्यूज़ लाइव शंकर लाल रेवाड़िया/जोधपुर/ साँगरिया बस्ती कि हिन्दू सम्मेलन कार्यकारिणी कि बैठक आयोजित कि गयी जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज एकत्रित हूआ।बैठक में बोद्धिक के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर महानगर प्रचारक हार्दिक जी उपस्तिथ रहे।महानगर प्रचारक हार्दिक जी ने अपने ओजस्वी बोद्धिक में सभी हिंदुओं को एकत्रित होकर और एकता का परिचय देने का कहा व आगामी 25 जनवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन हैलीपैड चौराहे विवेक विहार को सफल भव्य बनाने का आव्हान किया।बैठक में महानगर सह कार्यवाह महादेव जी ने हिन्दू सम्मेलन के लिए समाज कि गठित कमेटी के बारे में बताया व चंद्रप्रकाश सोनी भाग कार्यवाह 3 ने औौकार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम सयोजक डॉ.दिलीप सिंह राजपुरोहित ने कार्यक्रम कि विस्तृत रूप रेखा समाज के सामने बैठक में रखी।बैठक के पश्चात महानगर प्रचारक हार्दिक जी से आगामी हिंदू सम्मेलन का बैनर विमोचन भी करवाया गया।बैठक में बस्ती पालक रामकिशोर प्रजापत,व्यवस्था प्रमुख गोपाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष गणेश गोड़,प्रचार प्रमुख राजेश सैन,बस्ती प्रमुख सुमेर जी,कमलेश गहलोत,ओमसिंह राजपुरोहित,सचिव राजेंद्र सुथार,तनसुख पालीवाल,रघु सैन आदि उपस्तिथ रहें।
Author: Thar News Live


