महात्मा गांधी अस्पताल में मकर संक्रांति व एकादशी पर सेवा, संवेदना और समर्पण का प्रेरक उदाहरण

थार न्यूज़ लाइव शंकर लाल रेवाड़िया/ जोधपुर/महात्मा गांधी अस्पताल में मकर संक्रांति एवं एकादशी के पावन पर्व के साथ समाजसेवी दुर्गेश नीरू माथुर जी की 25वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सेवा और मानवीय संवेदना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 101 कंबल एवं तिल से बने लड्डुओं का वितरण किया गया।कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी अस्पताल के किचन विभाग में किया गया, जहाँ अस्पताल अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी, डॉ. अखिलेश गुप्ता, नर्सिंग अधीक्षक सम्पत सांखला एवं विनोद जोशी की गरिमामय उपस्थिति रही। किचन विभाग प्रभारी तेजकंवर सांखला के नेतृत्व में मकर संक्रांति के अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तिल के लड्डू खिलाकर एवं कंबल भेंट कर 25वीं वर्षगांठ को सेवा भाव के साथ मनाया गया।इस अवसर पर श्रीमती तेजकंवर सांखला ने बताया कि एकादशी एवं मकर संक्रांति के पर्व पर जोधपुर में दान-धर्म का विशेष महत्व है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए उन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को, जो ठेके पर कार्यरत हैं एवं जिनकी मासिक आय मात्र 5 से 7 हजार रुपये के बीच है, उनकी पौष्टिकता और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तिल के लड्डू एवं अन्य खाद्य सामग्री भेंट की गई। कर्मचारियों के चेहरे पर दिखता उत्साह और संतोष इस सेवा कार्य की सार्थकता को दर्शा रहा था। सभी कर्मचारियों ने भावुक होकर भेंट स्वीकार की तथा आशीर्वाद एवं दुआएँ दीं। यह कार्यक्रम समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनूठा और प्रेरणादायक उदाहरण बना कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी प्रभा नेगी, संतोष माथुर, इंद्रा सोलंकी साथ ही नर्सिंग अधिकारी किरण कंवर, प्रेम कंवर, पूजा गहलोत व अन्य सदस्य श्रवण चौहान, मुकेश चौहान, दिनेश परिहार सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी एवं किचन प्रभारी तेजकंवर सांखला ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का सहृदय आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित सभी जनों को मकर संक्रांति एवं एकादशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Thar News Live
Author: Thar News Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Infoverse Academy